नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
बीजापुर कलेक्टर ने ली व्यापारी संघ, निजी शैक्षणिक संस्थान, ट्रांसपोर्टर्स एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की बैठक
डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी बैठक में हुए शामिल
बीजापुर 13 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त व्यापारी संगठन, निजी शैक्षणिक संस्थान, ट्रांसपोर्टर्स के प्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को माओवादी प्रतिबंधात्मक संगठनों द्वारा बंद का आव्हान करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को माओवादी खोखली विचार धारा से जुड़े प्रतिबंधात्मक संगठनों का विरोध करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रखने की अपील की जिस पर डेढ़ सौ से अधिक समाज, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स एवं अन्य संगठनों ने पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी।
ज्ञात हो कि इसी तरह बंद का आह्वान इसी माह 03 अप्रैल को माओवादी संगठनों द्वारा किया गया था। जिसे जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन एवं ट्रांसपोटर्स की बैठक कर सभी के सहयोग से माओवादियों के बंद को असफल कर अन्य दिनों की तरह जिले सामान्य दिनचर्या रही जिसके लिए कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने किसी भी तरह डर और भय का वातावरण न हो इसके लिए व्यापक रूप से तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी बैठक में दी।
इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण गवेल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित विभिन्न समाज के प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, निजी शैक्षणिक संस्थान के संस्था प्रमुख, ट्रांसपोर्टर्स एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुऐ,,0000
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
