नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
बीजादूतीर स्वयं सेवकों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, प्रत्येक वोट के महत्व को बताने में निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका
बीजापुर 11 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार बीजापुर जिला के चारों विकासखंड भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ एवं बीजापुर में लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जिलें के युवा शक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गांव-गांव में जाकर मतदाता जागरूकता हेतु ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं साथ ही गांव में दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं की बीजादूतीर स्वयं सेवकों के सहयोग से ग्राम पंचायतों में सामुदायिक जागरूकता, गृह भेंट, रंगोली, दीवार लेखन, नारा, रैली, मेगा फोन से प्रचार-प्रसार इत्यादि के माध्यम से हिंदी भाषा के अलावा हल्बी व गोंडी में जागरूक किया जा रहा है,,,
ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने घर से निकल कर आगामी लोकसभा चुनाव पर मतदान के दिन 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर शत प्रतिशत मतदान करें। इस प्रयास में बीजादूतीर स्वयं सेवकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
