दीपक मित्तल बालोद रायपुर

दल्लीराजहरा, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है वहीं अब बिहान की महिलाएं भी दल्ली राजहरा शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर दीवार लेखन का कार्य आम जनों को जागरूक करने के लिए कर रही है, सत्य प्रतिशत मतदान करना है, मतदान अपना अधिकार है, मतदान का प्रयोग करना चाहिए, मतदान से देश का भविष्य बनता है, इस तरह के विभिन्न स्लोगन अब बिहान की महिलाएं भी कर रही है लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगते ही दीवार लेखन का कार्य तेज होने लगा है, दल्लीराजहरा सहित क्षेत्र में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्थानीय और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। जिसके तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए
दल्लीराजहरा नगर सहित ग्रामीण
गांव -गांव में मतदाताओं को जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गांव के सभी चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदान की तिथि के साथ समय अंकित कर मतदाताओं को प्रेरित करने वाले स्लोगनों को दिवारों पर लेखन कर संदेश दिया जा रहा है।
इसके लिए गांव -गांव में स्वसहायता समूह की दीदियां घर -घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है। अब तक दल्लीराजहरा सहित विकासखण्ड में 200 से अधिक स्थानों पर दिवार लेखन का कार्य किया जा चुका है,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
