बिलासपुर में 5 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त: कलेक्टर ने इस वजह से 25 टीचर्स के खिलाफ लिया एक्शन
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर में स्कूल खुलने के साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण ने लंबे समय से अनुपस्थित 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही, राज्य सरकार से 11 व्याख्याताओं की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है। वहीं, 9 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी। कलेक्टर के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के तहत शिक्षा विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित 25 शिक्षकों और कर्मचारियों की पहचान की और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की।
तीन साल से कम अनुपस्थिति वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि तीन साल से अधिक समय से अनुपस्थित शिक्षकों की सेवा समाप्ति और तीन साल से कम समय वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
बर्खास्त किए गए शिक्षकों में शामिल हैं:
मनोरमा तिवारी, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रिसदा
बसंत कुमार लकड़ा, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला ओखर
किरण यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सफेद खदान
मेघा यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला परसापानी
स्टेनली मार्क एक्का, भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा
11 टीचर्स की सेवा समाप्ति की अनुशंसा
अन्य नियोक्ता वाले 11 टीचर्स की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है, जिनमें शामिल हैं:
श्री हरीराम पटेल, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भटचौरा
अल्का महतो, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल फरहदा
दिव्यनारायण रात्रे, शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी
रेणुका राय, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी
बत्तीलाल मीना, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिल्लीबंद
शारदा सिंह, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल मोढ़े
नलिनी अग्रवाल, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीघाट
अंकिता सिंह, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी
कृष्ण शरण तिवारी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला गोदईया
रीतू लोधी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला फोकटपारा बिल्हा
राकेश पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला मनवा
प्रेमलता पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सोनसाय नवागांव कोटा
9 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच
विभागीय जांच के तहत शामिल शिक्षक हैं:
मदनलाल श्यामले, सहायक शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला कुआंजति
यशवंत कुमार साहू, सहायक शिक्षक एलबी, प्राथमिक स्कूल डण्डासागर कोटा
राकेश मिश्रा, सहायक शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला बेलसरा
शशिकांत यादव, भृत्य, माध्यमिक शाला सीस विकासखण्ड कोटा
अमन गिरी, भृत्य, पूर्व माध्यमिक शाला लावर
विभागीय जांच के लिए अनुशंसा किए गए शिक्षक हैं:
शिव कुमार, व्याख्याता एलबी, हाई स्कूल बछालीखुर्द कोटा
केकती कौशिक, शिक्षक एलबी, पूर्व माध्यमिक शाला महमंद
श्याम सुंदर तिवारी, शिक्षक एलबी, पूर्व माध्यमिक शाला सीपत
अंकिता सिंह, सहायक शिक्षक पंचायत, प्राथमिक शाला सेंदरी
