बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का उद्घाटन: PM मोदी देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, रायपुर को भी मिलेंगे नए स्वास्थ्य केंद्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

जे के मिश्र l बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही छत्तीसगढ़ को एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को बिलासपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का उद्घाटन किया जाएगा। पीएम मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

 

तीन चरणों में होगी अस्पताल की शुरुआत

 

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन तीन चरणों में शुरू किया जाएगा। पहले चरण में ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी, दूसरे चरण में वार्ड, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और लैब की सुविधा मिलेगी, जबकि तीसरे चरण में कैथ लैब, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), हार्ट और लंग मशीनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अस्पताल के शुरू होने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और निकट में ही उच्चस्तरीय इलाज प्राप्त हो सकेगा।

 

रायपुर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास भी करेंगे प्रधानमंत्री

 

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (सीआरआईवाईएन) की नींव भी रखेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अनुसार, 90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह संस्थान आगामी 24 महीनों में तैयार हो जाएगा।

 

आयुष विभाग को मिली 10 एकड़ भूमि

 

राज्य सरकार ने इस संस्थान के निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि आयुष विभाग को आवंटित की है। यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र होगा, जिसमें गैर-संक्रामक रोगों के उपचार की सुविधा दी जाएगी। इस केंद्र में वेलनेस थेरपी, प्रशिक्षण, प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप कार्यक्रम भी संचालित होंगे। इसका उद्देश्य योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों पर नए शोध और ज्ञान का विकास करना है।

इस तरह से छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा और नए अनुसंधान के अवसर भी खुलेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment