जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
“धोखाधड़ी करने वाले दंपती के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया”
बिलासपुर में लोन और निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दंपती में से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पत्नी अब फरार है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
आरोपी के पास इस धोखाधड़ी के संबंध में फर्जी दस्तावेज़ और कंप्यूटर जब्त किये गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मानस रंजन मिश्रा और प्रभा मिश्रा बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी माइक्रो फाउंडेशन नामक कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे थे।
इस कंपनी ने भारत सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन किया था और अलग-अलग विभिन्न तरीकों से लोगों से पैसे ठगा रही थी।
गिरफ्तारी के बाद, मानस रंजन मिश्रा को विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस अब उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की अपील है कि लोग ऐसे धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें और उन्हें न विश्वास करें। यदि किसी ने उनसे संपर्क किया है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बिलासपुर पुलिस इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।,000
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर*
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
