जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24×7.in ब्यूरो बिलासपुर

बिलासपुर , एक घर के स्टोर रूम में बीएड छात्रा ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारने से मना किया है। सिविल लाइन पुलिस ने कमरे को लॉक कर दिया है। परिवार के आने के बाद जांच शुरू की जाएगी। छात्रा की मौत के परिस्थितियों को अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।
एक घर के स्टोर रूम में बीएड छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने परिजनों को फोन करके इस घटना की सूचना दी है, लेकिन परिजनों ने लाश को नीचे उतारने से मना कर दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, यह घटना बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई है। बुधवार की रात को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने अपने आने तक शव को नीचे उतारने से मना किया है। जानकारी के अनुसार, यह 22 वर्षीय छात्रा गंगानगर में एक इंजीनियर के घर में रहती थी और वर्तमान में वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
