ताजा खबर
नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ – क्या बदल देगा सरकारी सेवाओं का चेहरा?

बिना सामान खरीदे लाखों का भुगतान, तत्कालीन नगर पालिका CMO और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अमित पांडेय, खैरागढ़. नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस्तीफे मामले मे अब तक कोई वास्तविक कार्यवाही नहीं होने के बाद अब पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने आर्थिक अनियमितता बरतने के मामले में कलेक्टर सहित नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और संचालक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही कर पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

मंत्रालय सहित मंत्री और कलेक्टर से की गई शिकायत में तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ सहित अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है. पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने बताया कि पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित तत्कालीन सीएमओ के अवधि के दौरान सांठगांठ कर लाखों रुपए की अनियमितता बरती गई है. उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि एक जून 23 से 31 दिसंबर 23 की अवधि में नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद, 14 वें वित्त, 15 वें वित्त, राज्य परिवर्तित, पालिका, दीदी बर्तन बैंक, मरम्मत संधारण, जलकष्ट निवारण मदों के अलावा अन्य मदों से सामाग्री क्रय किया जाना दर्शाकर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है.

रजक ने शिकायत में कहा कि पालिका द्वारा प्रदाय किए दस्तावेजों में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रमाणक अनुसार 25 जुलाई 23 को राशि 17 लाख 64 हजार का भुगतान चेक के माध्यम से स्टेट बैंक और उसी तिथि में चेक से 20 लाख 9 हजार रुपए दोनों भुगतान पार्षद अध्यक्ष निधि अंतर्गत जिम सामाग्री क्रय करने किया गया है. पालिका द्वारा इस दौरान क्रय नियमों का पालन करे बगैर न तो भाव पत्र आमंत्रित किया गया है और न ही किसी प्रकार की निविदा पद्धति के नियमों का पालन किया गया है. औपचारिक कार्यवाही को नजरअंदाज कर सिर्फ कागजों में भ्रष्टाचार करने फर्जी भुगतान किया गया है.

 

शिकायत पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष एवं तत्कालीन सीएमओ ने आपसी सांठगांठ कर बिना कोई सामाग्री क्रय किए कुल 37 लाख 73 हजार रुपए की बड़ी राशि का भ्रष्टाचार किया गया है. मामले में सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है कि इस खरीदी और भ्रष्टाचार के दौरान नगरपालिका में इससे संबंधित कोई बिल बाऊचर और फाइल उपलब्ध नहीं है. इसके लिए तत्कालीन सीएमओ को मुख्य रूप से दोषी बताते कहा गया है कि इस भ्रष्टाचार में भुगतान किए गए राशि का चेक अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा जारी किया गया है, जबकि पालिका द्वारा कोई जिम सामाग्री क्रय नहीं किया गया है. क्रय किए जाने की स्थिति में सरकार के भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है. रामाधार रजक ने मामले की गंभीरता के आधार पर तत्कालिक जांच कर तत्कालीन सीएमओ एवं पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

 

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment