बस्तर समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 में से 11 सीट जीत के भेजेगें दिल्ली-विष्णु देव साय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बस्तर समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 में से 11 सीट जीत के भेजेगें दिल्ली-विष्णु देव साय

 

कॉंग्रेस को हार स्प्ष्ट नजर आ रही है,इसलिए अशोभनीय टिप्पणी करते घूम रहें है,प्रत्याशी-साय

 

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर

बीजापुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के बीजापुर में विशाल विजय महासंकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप समेत भाजपा के बड़े नेता एवं पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजापुर के कोने-कोने विशाल संख्या में जुटे जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है और कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को समाप्त करने में तुले हैं। पिछले 5 वर्षों में इतना भ्रष्टाचार, जनता पर इतना अत्याचार कांग्रेस ने किया कि जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आज जनता का विश्वास बन चुका है। पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। देश को निराशा, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और असुरक्षा की भावना से निकालकर PM मोदी ने आशा, खुशहाली और विकासवाद के नई बुलंदी पर पहुंचा दिया है। बस्तर को बीजापुर को भारत के विकास के मानचित्र में दिल्ली के साथ कदम से कदम ताल करते हुए देखने के लिए हमे महेश कश्यप एवं भाजपा को भारी मतों से जिताना होगा यही अपील करने मैं आज आप सबके बीच आया हूं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हम विकास की संभावनाओं को जानते हैं और विकास की गति और गहराई दोनों को जानते हैं। हमने पिछले 10 वर्षों में जो कर दिखाया है वह कांग्रेस पिछले कई दशकों तक में भी नहीं कर पाई है। बस्तर के विकास के लिए बीजापुर क्षेत्र के विकास के लिए विकास विरोधी कांग्रेस को सत्ता से कोसों दूर भगाना होगा और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना होगा यही मैं आप सभी से करबद्ध निवेदन करने आया हूं।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कई दशकों तक आदिवासियों को केवल नाकारा हुआ समझकर, वोट बैंक समझकर, कांग्रेस ने छला है और अभी कैसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया है जो स्वयं भ्रष्टाचार, अपने ही नेताओं की हत्या की साजिश, नक्सलवाद को समर्थन देने का आरोपी है। कांग्रेस को हराने में भी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हार के डर से इतना बौखला गए हैं कि प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। बस्तर की जनता उन्हें सबक सिखाने तैयार बैठी है।

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर के वनवासियों का जीवन हमेशा विषम परिस्थितियों के बीच गुजरा है।समाज की पीड़ा समाज के दर्द को हमेशा देखते रहे है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मुझ जैसे गरीब परिवार के बेटे को टिकट देकर यह बता दिया कि भाजपा की नजर गांव, समाज और पार्टी के हित में पार्टी के विकास में पार्टी के माध्यम से जो समाज सेवा में जुटा हुआ है सभी पर होती है और एक न एक दिन उन्हे बड़ा अवसर जरूर मिलता है। आप सब के आशिर्वाद से मैं लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पहुंचकर बस्तर के आम लोगों की आवाज बनूंगा। माननीय मोदी जी के साथ मिलकर बस्तर के विकास के लिए काम करूंगा। विष्णुदेव साय के साथ मिलकर कदमताल करूंगा

उन्होंने कहा देश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के विकास के लिए बीजापुर के विकास के लिए जो कार्य किए हैं वह अनुकरणीय है। हम जिस सड़क रास्ते से आते हैं वह उन्हीं की देन है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए हमें पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना का और विस्तार किया है। हमे कांग्रेस से पूछना चाहिए 2013 के पहले भारत की तस्वीर क्या थी और अभी क्या है। आज हर वर्ग में आशा, विकास को लेकर खुशी और सर्वथा सकारात्मक ऊर्जा का माहौल है यह सब आदरणीय मोदी जी की देन है।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि पिछले पांच सालों तक छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं बस्तर के कांग्रेसी सांसद ने बस्तर को बद्तर बनाने के लिए किया लेकिन बस्तर के विकास लिए मोदी जी ने आवास, सड़क, बिजली, रेल और वनोपज का उचित दाम देने का काम जारी रखा। अब वक्त आ गया है बस्तर को डबल इंजन की रफ्तार से दौड़ाने का। महेश कश्यप को जिताकर भाजपा का 400 पार का लक्ष्य पूरा करें यही आप सभी से अपील करने आया हूं।

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर 
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
�????????????????????????????
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *