बलौदाबाजार हिंसा का मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार; पुलिस बोली- सरकारी टीचर मोहन बंजारे ने ही साजिश रची

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। ​​​​​​​छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सरकारी स्कूल का टीचर मोहन बंजारे भी शामिल है। पुलिस ने उसे घटना का मास्टरमाइंड और साजिशकर्ता बताया है। मोहन बंजारे ने ही प्रदर्शन के दिन भड़काऊ भाषण दिए और अलग-अलग जिलों से लोगों को बुलाया था।

पुलिस 10 जून को हुई हिंसा मामले में अब तक 163 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा भी शामिल हैं। इनके अलावा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं।

मोहन बंजारे ने ही लोगों को हिंसा के लिए उकसाया

पुलिस का कहना है कि मोहन बंजारे आंदोलन वाले दिन मंच का संचालन कर रहा था। उसने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को उकसाया और भड़काया। आंदोलन के दिन भी मंच से भड़काऊ भाषण दिया और लोगों को बुलाकर हिंसा के लिए भड़काया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment