नवभारत टाइम्स 24X7.in के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट
बड़े
भाई ने बेटे के साथ मिलकर की भाई की हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह विवाद अवैध जमीन के चलते था, जो पिछले कुछ महीनों से दोनों भाइयों के बीच बढ़ता जा रहा था।
घटना गुरुवार की है, जब गांव के डैम मोहल्ले में बड़े भाई नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर ने मिलकर छोटे भाई मनोहर अंगारे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। यह हमला इतना घातक था कि मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है।
सीपत थाना के एसएआई शिव बक्साल और आरक्षक देवानंद चंद्राकर के अनुसार, ग्राम राख निवासी नवल किशोर पुत्र काशीराम और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से अवैध जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गुरुवार को दोनों भाइयों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जो कि इस हत्या में परिणित हो गया।
पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह विवाद किन परिस्थितियों में इतना बढ़ गया कि हत्या की नौबत आ गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और अवैध जमीन विवाद के चलते हुई इस हत्या ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Author: Deepak Mittal









