दीपक मित्तल बालोद रायपुर

दल्लीराजहरा, प्राथमिक और मिडिल शाला किसना में प्रदीप जैन की बिटिया प्राची जैन के जन्म दिवस अवसर पर जैन परिवार ने न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया और न्योता भोज में विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्कूली छात्राओं को परोस कर जन्मदिन मनाया,किसना स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज के जरिए स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ कई विशेष व्यंजन उनके थाली में परोसे गए हैं. प्राची जैन के जन्मदिवस अवसर पर न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया है. इसके तहत बच्चों को विशेष लोगों के जन्मदिन ,विवाह और अन्य खास मौके पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा.
इस दौरान बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसे गए. वहीं अब इस न्योता भोज को आगे बढ़ाने के लिए प्रदीप जैन ने आमजनों से भी विशेष अवसरों पर न्योता भोज देने का आग्रह किया है.
स्कूली बच्चों को परेसा जाएगा स्वादिष्ट भोजन,,
अब तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत केवल दाल, सब्जी, चावल परोसी जाती थी, लेकिन अब इन स्कूलों के बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन परोसने के लिए न्योता भोज की शुरुआत की गई है. इस न्योता भोज को लोगों का अच्छा सहयोग भी मिल रहा है., प्रदीप जैन के इस सकारात्मक पहल को लेकर गांव एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और अन्य लोगों ने प्रेरणा भी ली है,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
