प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने जिले के 17 हजार 142 किसानों के खाते 93 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि किया अंतरित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान

          6263448923

 

कृषक उन्नति योजना

 

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टैडियम सहित सभी ब्लाक मुख्यालयों में कृषक उन्नति योजना का हुआ आयोजन

जिले के किसानों ने अंतर की राशि पाकर प्रदेश के मुखिया का किया आभार व्यक्त

जरखान नवभारत टाइम्स 24 7 ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
जरखान नवभारत टाइम्स 24 7 ब्यूरो प्रमुख बीजापुर

बीजापुर 11 मार्च 2024- कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश के 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13320 करोड़ रूपये की राशि अंतरण किया। जिसमें बीजापुर जिले के 17142 किसान भी शामिल है। जिन्हे 93 करोड़ 10 लाख रूपये से अधिक राशि का उनके खाते में अंतरित हुआ। जिले में पहली बार 1 लाख मीट्रीक टन से अधिक धान का उपार्जन हुआ है। कृषक उन्नति योजना का जिला स्तर पर कार्यक्रम मिनी स्टैडियम में हुआ। वहीं भैरमगढ़, उसूर एवं भोपालपटनम के ब्लॉक मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले के हजारों की संख्या में किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को सुना और राशि अंतरित करने पर बधाई दी।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने प्रति क्विंटल धान की कीमत 31 सौ रूपए किए जाने की घोषणा की थी जिसके अंतर की राशि जल्द प्रदाय करने की बात की गई थी उसी घोषणा को अमल में लाकर आज किसानों को उनके अंतर की राशि प्रदाय की गई है।

बीजापुर मिनी स्टैडियम में एलईडी स्क्रीन पर किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा वहीं कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुधन, मत्स्य एवं सहकारी समिति द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका अवलोकन करते हुऐ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव एवं जनप्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने की समझाइस दी गई। इस दौरान ग्राम पंचायत रेड्डी के निवासी प्रगतिशील कृषक श्री रतनैया मरकाम ने बताया कि वह 5 एकड़ कृषि भूमि पर खरीफ में धान के अलावा रबी मौसम में तरबूज, फूलगोभी, टमाटर सहित अन्य सब्जियां लगाते हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा उन्हे ड्रीप सिंचाई संयत्र, शेडनेट हाऊस, पैक हाऊस और मल्चिंग दिया गया है। खेती-किसानी में उन्नत तकनीक से अच्छी आमदनी होने की बात बताई। वर्तमान खरीफ वर्ष में रतनैया ने 80 क्विंटल धान बेचा है आज उन्हे अंतर की राशि मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी की एक और गारंटी आज पूरी हो गई है। प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने किसानों को उनके परीश्रम को सम्मान दिया है। इसके लिए वह उनके हृदय से आभारी हैं।

छोटे तुमनार निवासी कृषक श्री लिंगुराम ठाकुर जो एक प्रगतिशील कृषक हैं लिंगुराम ने धान के कुल 64 देशी वैरायटी का बीज संग्रहण किया है जिसमें 22 प्रकार वैरायटी के संग्रहण हेतु कृषि विश्व विद्यालय दिल्ली से पुरूस्कार मिला है। लिंगुराम ने अंतर की राशि मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए किसानों के हित में बड़ा निर्णय बताया और किसान अब उत्साहित होकर कृषि कार्य को उन्नत तरीके से करेंगे ताकि अपनी आर्थिक प्रगति कर सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर जिले के किसानों को शुभकामनाएं दी कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने किसान अब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। पहली बार जिले में 1 लाख मीट्रीक टन से अधिक धान का उपार्जन होने से सभी किसानों को बधाई देते हुए उन्नत कृषि को अपनाकर अपने आजिविका को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि सुशासन का सुर्याेदय के तहत लगातार किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों के हित में निरंतर निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया जा रहा है। चाहे वह वर्षो पुराना रूका हुआ धान का बोनस हो, प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के घर का निर्माण, महतारी वंदन योजना के तहत दी गई राशि और आज कृषक उन्नति के तहत अंतर की राशि मिला। बीजापुर जिले के किसान विपरीत परिस्थितियों में श्री अपना हौसला कायम रखते हैं। सिंचाई के स्त्रोत मैदानी जिलों से कम होने के बावजूद पैदावार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और जिला प्रशासन शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान एक प्रगतिशील कृषक को ट्रेक्टर की चाबी सौंपा गया और एक कृषक को कृषि यंत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा ट्रेक्टरों का प्रदर्शनीय भी लगाया गया था।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, पार्षद श्री नंदकिशोर राणा, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुधन मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

 

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *