निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) ने जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण और जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने पर विशेष चर्चा की गई।
चुनावी सुरक्षा पर जोर
आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा
बैठक में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध, चालान, मर्ग और शिकायतों की जांच शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में पेश करने पर जोर दिया गया। साथ ही, न्यायालय से प्राप्त समंस और वारण्टों की तामीली के प्रतिशत में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए गए।

साइबर अपराध और यातायात पर विशेष ध्यान
साइबर अपराध रोकने और जनता को जागरूक करने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और लोगों को जागरूक करने के लिए एन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग और एजुकेशन (3ई) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
विशेष उपलब्धि पर सम्मान
कोतवाली थाना मुंगेली को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी गई। साथ ही, सभी थानों को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई
जिले में अवैध शराब, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की बिक्री और जुआ-सट्टा गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कृषक पशु परिवहन पर निगरानी रखने और कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सड़क दुर्घटनाओं में राहत कार्य
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने और गंभीर प्रकरणों में पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया।
इस बैठक में जिले के रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी, साइबर स्टाफ और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
