नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पालनार टोण्डापारा के जंगल से विस्फोटक एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री सहित 01 माओवादी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक पकड़ाये
डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की संयुक्त कार्यवाही
जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर की टीम दिनांक 16/04/2024 को माओवादी विरोधी अभियान पर पालनार की ओर निकली थी
अभियान के दौरान सुरक्षा बल द्वारा पालनार टोण्डापारा के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते 02 संदिग्ध को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम :-
1- मंगू पूनेम पिता शत्रु पूनेम उम्र 21 निवासी पुसनार धुर्वापारा थाना गंगालूर बीजापुर
2. विधि से संघर्षरत बालक
पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से 01 नग टिफिन बम 03 किग्रा, पेंसिल सेल 06 नग, सेफ्टी फ्यूज, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किया गया ।
पकड़े गये संदिग्धों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है ।
https://navbharattimes24x7.in/archives
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर*
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*) *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
