पहले पुलिस ने खेला जुआ और अब जुआरियों ने सजाई महफिल, फिर किया गिरफ्तार 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

पहले पुलिस ने खेला जुआ और अब जुआरियों ने सजाई महफिल, फिर किया गिरफ्तार 

 

यदि यह वीडियो बिलासपुर जिले का सिद्ध हो जाता है, तो यह प्रमाण होगा कि यहां बेधड़क जुआ और सट्टे का खेल चल रहा है, जिसके बारे में पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इंटरनेट पर जुआरियों का वीडियो वायरल हो रहा है।
कुछ दिनों पहले पुलिस के जवान वर्दी में जुआ खेलते हुए कैमरे में कैद हुए थे और उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में अभी भी जांच चल रही थी कि एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पेशेवर जुआरी जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिलासपुर के मल्हार क्षेत्र का है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जुआ-सट्टे का खेल
यदि यह वीडियो बिलासपुर जिले का सिद्ध हो जाता है, तो यह साबित होगा कि जिले में निर्बाध रूप से जुआ और सट्टे का खेल चल रहा है। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मल्हार चौकी क्षेत्र में जुआरियों की महफिल सज रही है। पुलिस की मिलीभगत के चलते जुआरी बेखौफ होकर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं। इधर, पुलिस इस तरह की शिकायत की बात से इनकार कर रही है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम जोरवा में जुएं की महफिल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्षेत्र में बाहर से जुआरी आकर दांव लगाते हैं। पुलिस की मिलीभगत के चलते जुआरी बेखौफ होकर यहां आते हैं।,,00

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment