ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

पत्रकार रईस अहमद की हत्या में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शोएब अख्तर नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख चिरमिरी मनेंद्रगढ़ 

 

पत्रकार रईस अहमद की हत्या में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

 

गुजरात के सूरत में छुपने की जुगत से भाग रहा था आरोपी,तीसरा भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार...

 

मनेंद्रगढ़ पुलिस की निष्क्रियता पर भी उठ रहे हैं सवाल.!!!

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर….जिले के मनेंद्रगढ़ मुख्यालय के चनवारीडाँड़ में पत्रकार रईस अहमद की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आरजू खान को मध्यप्रदेश के ब्यौहारी से गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल एसपी अशोक वाड़ेगांवकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी आरजू खान गुजरात जाने वाला था लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया। एक दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी सफीना खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया था । हत्या में शामिल तीसरा आरोपी खुशी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा…!!!

साथ ही पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अशोक वाड़ेगांवकर ने बताया कि घटना की15 मई को सुबह मृतक की पत्नी सफीना खातून से आरजू की बात हुई थी जिसमे उसने आरजू को उसके पति के द्वारा उसके खिलाफ बयान देने के लिए दवाब बनाने की बात बताई थी। इस पर दोनो ने आपस मे बात कर 16 मई की रात लगभग 2:30 बजे में मारने की योजना बनाई । झारखंड से बाइक से आये आरजू खान और खुशी के द्वारा रात तीन बजे घटना को घर मे ही अंजाम दिया गया। हत्या में चाकू और गमछे का उपयोग किया गया। शव को सुबह चार बजे घर से कुछ दूरी पर छोड़कर दोनो आरोपी फरार हो गए । इसके बाद से मनेंद्रगढ़ की सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही थी । पुलिस के अनुसार सफीना और आरजू के बीच चले आ रहे प्रेम के कारण अवैध सम्बंध था जो रईस अहमद की हत्या का कारण बना..

इस बहुचर्चित हत्याकांड में जहां पुलिस ने तत्काल आरोपीयो को गिरफ्तार किया उसकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है वहीं उनके परिवार जनों ने आरोप लगाया कि यदि मृतक आवेदक ने अपने हत्या के षड्यंत्र के बारे में लिखित शिकायत मनेद्रगढ़ थाने में दी थी यदि पुलिस तत्काल कार्यवाही करती तो शायद आज या घटना नहीं घटती.. वही पत्रकारों में भी इस बात की चर्चा जबरदस्त रही कि जब पुलिस एक पत्रकार के बार-बार बोलने पर उसकी सुरक्षा में कोताही बरत रही थी तो आमजन  के अन्य प्रकरणों में कितनी गंभीर होगी इस घटना को देखकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है.!!!

शोएब अख्तर नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख चिरमिरी मनेंद्रगढ़ 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment