नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923
लोकसभा निर्वाचन 2024

बीजापुर 18 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचरण संहिता के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में संबन्धित निर्वाचन क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों एवं परिसंपत्तियों में लगे विज्ञापन, बैनर-पोस्टर एवं होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने के निर्देश समस्त सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि संबन्धित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालय भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों सहित परिसंपत्तियों जैसे बस स्टैंड, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली के खंभे आदि पर दीवार लेखन, बैनर, झंडे, पोस्टर, तस्वीर आदि अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री एवं संपति विरूपण को नियत समयावधि के भीतर हटाया जाये। वहीं निजी परिसंपत्ति से अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री एवं संपत्ति विरूपण को 72 घंटे में हटाया जाये और पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
