निजात अभियान के तहत अवैध शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर

दिनाक 12.06.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की सतनामी पारा कोटा दो व्यक्ति शराब बिक्री करने रखे हैं सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुँच कर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना 01. बंसी जांगड़े पिता सामरु जांगड़े उम्र 61 साल पता सतनामी पारा कोटा 02.विजय तांडी पिता स्वर्गीय दिलीप तांडी उम्र 43 साल न्यू लाइफ एसी के पास कुकुर बेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर बताया उसके कब्ज़े से एक सफेद कलर की प्लास्टिक की बोरी में देसी मदिरा मसाला 35 पौवा कीमती 3850 रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 160/ 24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया

नाम आरोपी -01. बंसी जांगड़े पिता सामरु जांगड़े उम्र 61 साल पता सतनामी पारा कोटा 02.विजय तांडी पिता स्वर्गीय दिलीप तांडी उम्र 43 साल न्यू लाइफ एसी के पास कुकुर बेड़ा रायपुर

जप्ती:- देसी मदिरा मसाला 35 पौवा कीमती 3850 रुपए बिक्री रकम 220 रुपए कुल 6.300 बल्क लीटर रायपुर

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment