नारायणपुर जिले में खण्ड स्तरीय टी.बी. टास्क फोरम बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़

नारायणपुर,, आज 18 जुलाई को मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के कार्यलाय में आनुविभागीय आधिकारी अभयजीत सिंह मंडावी की अध्यक्षता में नारायणपुर एवं ओरछा की ब्लाक स्तरिय टी.बी. टास्क फोरम की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीटीओ द्वारा एन.टी.ई.पी. कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया एवं जिले के कार्यक्रम की स्थिति पर पी.पी.टी. के माध्यम से चर्चा किया गया। आनुविभागीय आधिकारी अभयजीत सिंह मंडावी द्वारा टी.बी. मुक्त पंचायत अभियान 2025 अंतर्गत महत्वपूर्ण बिन्दु निश्चय मित्र बनाने हेतु बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को प्रेरित किया गया और डीएमसी में जनसंख्या अनुसार प्रति 1 हजार में 30 जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीपीओ ओरछा द्वारा आश्वासन दिया गया कि जांच दर व पोषण हेतु समुदाय स्तर पर सहयोग किया जाएगा। ब्लाक टी.बी. टास्क फोरम की बैठक में डीपीएम राजीव सिंह बघेल, बीएमओ, एमओ ओरछा एवं नारायणपुर, बीपीएम ओरछा एवं नारायणपुर, कब मितानिन,सीडीपीओ, एसटीएलएस, टी.बी. चैंपियन तथा सहयोगी संस्थान पीरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी विराग पांडे व डीपीसी सिकंदर माली उपस्थित रहे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक जयदीप देवांगन द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करतें हुए समापन किया गया,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment