धनगांव में चल रहे नहर लाइनिंग कार्य में स्लीपर को तोड़कर बनाया गया पुनः नया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली,मुंगेली विकासखंड के ग्राम धनगांव में चल रहे नहर लाइनिंग कार्य में स्लीपर को तोड़कर पुनः नया बनाया गया है। बता दें कि इस कार्य में गुणवत्ता की कमी को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसे कलेक्टर राहुल देव ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को नहर लाइनिंग के कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के.मिश्रा ने बताया कि धनगांव वितरक नहर में बिजराकापा से दशरंगपुर तक सीमेंट कांक्रीट लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कुछ स्थानों पर ठीक से तराई नहीं होने के कारण स्लीपर क्षतिग्रस्त हो रहे थे। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा क्षतिग्रस्त स्लीपर को तोड़कर पुनः नया बनाया गया है। साथ ही सही ढंग से पानी से तराई का कार्य भी किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment