वीना दुबे, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग
दुर्ग,,,दुर्ग स्टेशन में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब के फोटो को कार्यालय से निकाला,, हो गया बड़ा बवाल,,हज़ारो भीम समर्थको का स्टेशन में लगा जमावड़ा,,,एफ आई आर दर्ज करने और महिला कर्मचारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े,,, समाज के लोग
दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफा
र्म नंबर एक पर स्थित महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू ने अपने कार्यालय से बाबा भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने और उसे कचरे में फेंक देने का मामला सामने आया। जिसके बाद बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्टेशन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरपीएफ थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।


समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाली महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया जाए।फिलहाल अभी एफ आई आर दर्ज नही की गई है जिसके लिए स्टेशन में स्थित जी आर पी चौकी के सामने हज़ारो की संख्या ने भीम समर्थक बैठे हुए है,,,
वीना दुबे ब्यूरो प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in दुर्ग
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*????????
*आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
