वीना दुबे, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग
दुर्ग के 4 हॉस्पिटल पर कार्यवाही,,भिलाई स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में पाई गई गड़बड़ी

दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला के द्वारा लगातार अस्पतालों पर कार्यवाही की जा रही है इसी के अंतर्गत भिलाई दुर्ग में संचालित चार अस्पतालों पर कार्यवाही की गई आपको बता दे की ये कार्यवाही उनके द्वारा विभिन्न अस्पताल का दौरा करने के बाद की गई और नोटिस जारी किया गया जिसमें स्पर्श,, हॉस्पिटल रेनबो,, चिल्ड्रंस हॉस्पिटल,, भिलाई गायत्री हॉस्पिटल ,,भिलाई नर्सिंग होम एक्ट के लिए नोटिस जारी किया गया है जिसमें उनके द्वारा विभिन्न समस्याओं को बताते हुए दो से तीन दिवस के भीतर अपना पक्ष रखने की बात कही गई है इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट जिला दुर्ग डॉक्टर अनिल शुक्ला के बताया कि उनके द्वारा विगत दिन शहर में संचालित विभिन्न अस्पतालों का मौका मुवायना किया गया जहां भिलाई गायत्री हॉस्पिटल में गंदगी के साथ भारी आव्यवस्था का आलम देखा गया ,,




वहीं रेनबो चिल्ड्रन’ हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से संचालित लोगों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाया गया सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर नोटिस जारी की गई है तथा तत्काल उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी,,

Author: Deepak Mittal









