नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता रथ रहेगी उपलब्ध,,1950 नंबर में डायल कर ले सकते हैं निःशुल्क मतदाता रथ का लाभ
बीजापुर , लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान के पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित वाहन को “मतदाता रथ” नाम दिया गया है। यह मतदाता रथ दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए समस्त विकासखण्डों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। ऐसे मतदाता मतदान दिवस को निःशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने हेतु 1950 नंबर डायल कर यह सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
