दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजापुर के बैंडमिंटल हॉल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

 

दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजापुर के बैंडमिंटल हॉल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिदिन निकाले योग के लिए 1 घंटा समय नीलकंठ टेकाम

 

*बीजापुर 21 जून 2024-* दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित बैंडमिंटल हॉल में सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर किया।इस अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए और नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए कम से कम 1 घंटा का समय निकालकर सभी योग करें, योग के कई फायदें हैं जिसकी जानकारी हमें लोगों तक पहुंचानी है और योग के प्रति उनको जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमने प्राचीन, सनातन संस्कृति धरोहर को संभाल कर रखा है। भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में योग को अपनाया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जीवन में निरोगी काया रखने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन को समय-समय पर ऐसा योगाभ्यास का आयोजन करते रहना चाहिए।इसी तारतम्य में समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमें बीजापुर के 40 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया है उनको मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतों एवं स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डीएफओ सामान्य वन मंडल रामाकृष्णा रंगानाथा वाय, उप निर्देशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन वैभव बैंकर, चंद्रकांत गर्वना, निवास मुदलियार सहित जिले के अन्य अधिकारी-कमचारी एवं अन्य आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment