दल्ली राजहरा पहुंचे कलेक्टर,नव निर्मित 50 बिस्तर अस्पताल का किया निरीक्षण, आवश्यक सेवाओं को लेकर दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्ली राजहरा पहुंचे कलेक्टर,नव निर्मित 50 बिस्तर अस्पताल का किया निरीक्षण, आवश्यक सेवाओं को लेकर दिए निर्देश

 

दीपक मित्तल बालोद रायपुर 

 

दल्लीराजहरा,,कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल दल्लीराजहरा में खेलो इण्डिया के प्रशिक्षण केंद्र एवं 50 बिस्तर वाले अस्पताल का किया

दीपक मित्तल रायपुर, छत्तीसगढ़

निरीक्षण और दिये कड़े निर्देश अस्पताल मेें मानवीय संसाधन एवं चिकित्सा उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 14 मार्च को दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 02 में पहुँचकर खेलो इण्डिया के प्रशिक्षण केंद्र एवं कोण्डे पावर हाउस में अभी हाल में ही लोकार्पित हुए 50 बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने खेलो इण्डिया प्रशिक्षण केन्द्र में निर्माणाधीन वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से इसके निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने कोण्डे पावर हाउस में 50 बिस्तर अस्पताल में पहुँचकर ओपीडी एवं आईपीडी के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान 02 मरीज अस्पताल मेें भर्ती पाए गए। कलेक्टर ने इन दोनों मरीजों से बातचीत कर उनके ईलाज आदि के सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित बीएमओ एवं बीपीएम से अस्पताल में मरीजों की ईलाज हेतु चिकित्सा उपकरण, दवाईयां एवं जरूरी मानवीय संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मरीजों के समुचित ईलाज एवं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान कराने अस्पताल में जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे,,

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

 

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment