दीपक मित्तल बालोद रायपुर

दल्लीराजहरा,, दल्ली राजहरा से गुजरने वाली यात्री और माल वाहक ट्रेन अब तक रावघाट नहीं पहुंच पाई है हालांकि रेलवे प्रबंधन के अलावा केंद्रीय नेताओं का हमेशा से आश्वासन रहा है कि अति शीघ्र रावघाट तक ट्रेन पहुंचेगी परंतु यह सुनते-सुनते कई वर्ष बीत गए हैं रावघाट तक यात्री ट्रेन अब तक नहीं पहुंच पाई है और आगामी 2 वर्षों तक कोई संकेत भी नहीं मिल रहे हैं हालांकि अंतागढ़ के समीप तक रेलगाड़ी की आवाज सुनाई देने लगी है यात्री ट्रेन पहुंच गई है किंतु केवटी के आगे रावघाट तक रेल पटरी का कार्य नहीं होने की वजह से यात्री ट्रेन नहीं पहुंच पा रही है जिसके पीछे नक्सली क्षेत्र होने की वजह बताया जा रहा है,, बस्तर क्षेत्र के माओवादी प्रभावित होने की वजह से केवटी से राव घाट रेल लाइन का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है जिसका असर दल्ली राजहरा में देखने को मिल रहा है दिन प्रतिदिन क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे हैं और रेलवे प्रबंधन के अलावा बीएसपी प्रबंधन दोनों आश्वासन के ऊपर आश्वासन देने लगे हैं,,,
एक नजर दल्ली राजहरा से राव घाट रेल परियोजना को लेकर,,,,
बस्तर क्षेत्र के माओवाद प्रभावित कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण 235 किमी रेल कनेक्टिविटी परियोजना,,,,
यह रेल लाइन रावघाट खदानों से दल्लीराजहरा से भिलाई स्टील प्लांट (SAIL) तक लौह अयस्क के परिवहन में मदद कर सकतीं हैं,,
जो वर्तमान में लगभग संतृप्त दल्ली-राजहरा खदानों पर निर्भर है। इससे रायपुर और जगदलपुर के बीच रेल दूरी लगभग 260 किलोमीटर कम करने में भी मदद मिलने की संभावना बनी हुई थी,,,
परियोजना को दो चरणों में विभाजित किया गया था,,,
चरण 1: दल्लीराजहरा-रावघाट (95 किमी) आरवीएनएल द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, पूरे चरण का कमीशनिंग लक्ष्य 30.06.2025 है (शेष 2 किमी भूमि वन विभाग द्वारा अप्रैल 2022 को सौंपी गई) (80 से 95 किमी की दूरी पर) आरवीएनएल तक
दल्लीराजहरा-अंतागढ़ (0-60 किमी) का काम पूरा हो गया है,,
दल्लीराजहरा से अंतागढ़ (0 – 60 किमी) तक ट्रेन सेवाएं चल रही हैं। केवटी अंतागढ़ खंड (42 – 60 किमी) का सीआरएस निरीक्षण 21/08/2020 को किया गया है।
चरण 2:
रावघाट-जगदलपुर (140 किमी) का कार्यान्वयन इरकॉन द्वारा किया जा रहा है,
चरण 2 की अनुमानित लागत 2538.6 करोड़ रुपये है। चरण-2 में कोई भौतिक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। चरण 2 के चालू होने की अनुमानित तारीख भूमि अधिग्रहण और वित्तीय समापन के पूरा होने केंद्र बाद ही होगा,,,
क्या कहते हैं बीएसपी के ज़िम्मेदार अधिकारी,,,,
बीएसपी महाप्रबंधक आर बी गहरवाल ने कहा कि दल्ली राजहरा से रावघाट परियोजना का कार्य अवश्य लेट हुआ है परंतु अब युद्ध गति से यह कार्य प्रारंभ होगा जिसके बाद दल्ली राजहरा को संजीवनी प्राप्त होगी,,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
