दल्लीराजहरा में केरल पुलिस ने बिहार को हराकर जीता ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल का उद्घाटन मैच
वासुदेव मंडल, नवभारत टाइम्स 24 x7 .in छत्तीसगढ़ संवाददाता

दल्लीराजहरा ,/छत्तीसगढ़,,भिलाई इस्पात सयंत्र अंतर्गत लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन नगर के पं.जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 27 मार्च को किया गया जहां 10 दिनों तक चलने वाले स्पर्धा में देशभर के मशहूर 08 टीम शिरकत कर रही है स्पर्धा का उद्घाटन मैच केरला पुलिस एंव बक्सर फुटबॉल क्लब बिहार के मध्य खेला गया निर्धारित समय पर केरला पुलिस ने 02 के मुकाबले 05 गोल से मैच जीत दर्ज किया,,
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन गिरी,कार्यपालक निर्देशक खदान, विशेष अतिथि जी.के.आर्या, मुख्य स्टेशन प्रबंधक रेल्वे, आर.बी. गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक खदान, डॉ. जी.डी. गांधी, समीर जैन,डॉ शैबाल जाना, मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद अस्पताल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा माइंस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन गिरी, द्वारा राजहरा माइंस फुटबॉल एसोसिएशन का झंडा फहराया गया। फीफा सांग एंव राष्ट्रीय गान के साथ टुर्नामैंट के उद्घाटन मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया समारोह में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया, स्वागत भाषण संघ के संरक्षक आर.बी. गहरवार, मुख्य खदान प्रबंधक ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विपिन गिरी ने कहा कि राजहरा नगरवासियों की भावनाओं के अनुरूप इस राष्ट्रीय स्तर के टुर्नामैंट को शुरू किया है जो बहुत ही खुशी एंव उत्साह की बात आगामी भविष्य में भी इसी तरह यह राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल आयोजन होता रहे इसके लिए बी.एस.पी.प्रबधन भरपूर सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं संप्रेषित किया । प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के बाद खेले गये एक मात्र मैच में केरला पुलिस की टीम मध्यांतर तक बिहार की टीम से 01के मुकाबले 05 गोल से बढ़त बनाये रखा केरला पुलिस की ओर से खिलाड़ी के. अर्जुन , साजिश, जमशेद, ने एक- एक गोल एंव जर्सी नं. (13) ने अपनी टीम के लिए शानदार दो गोल किया और टीम को जीत दिलाई इसके जवाब में बक्सर बिहार की ओर से खेल के 29 वे मिनट में शीबू ने पहला गोल कर जीत के बढ़त को कम किया वहीं दुसरा गोल डी.अमर ने खेल 10 मिनट पुर्व गोल कर हार के अंतर को 5 -2 किया इस तरह केरला पुलिस ने विजय अभियान की शुरुआत की 28 मार्च को स्वर्ण कप प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जायेंगे पहला मैच के.सी.बी. केरला एंव बंगलौर एंव दूसरा मैच नारायणपुर (छ.ग.) एंव बारसुल पं. बंगाल के बीच खेला जायेगा उद्घाटन मैच के आफिसियल्स रैफरी विजय आनंद, अमन कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रविन्द्र रजवाड़े एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहे,,
इस अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र एंव राजहरा मांइस के आला अधिकारी श्री सी.कांत महाप्रबंधक खदान, विपिन कुमार बेहरा महाप्रबंधक एम एंड एस , अधिकारी शमशाद रजा शैलेन्द्र कुमार व्यास, राकेश सिंह , नितिश क्षत्रिय, सी.आई.एस.एफ. कमान्डेंट तनवीर अहमद, समाजिक कार्यकर्ता, पुर्व विधायक विनोद खांडेकर,राजहरा मांइस फुटबॉल के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेहरा, कमलाकर सिह अजय परेरा अमृत सिंह, सुरेश वर्मा ,वरिष्ठ गोलकीपर ए.उदय कुमार अवधराम हरख साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एंव उद्घोषन संजय रावत, भूषण निर्मलकर ने किया,000
वासुदेव मंडल, नवभारत टाइम्स 24 x7 .in छत्तीसगढ़ संवाददाता

Author: Deepak Mittal
