काफी दिनों से सट्टा खाईवाल और खिलाने का कार्य कर रहे थे,,
दीपक मित्तल बालोद रायपुर

दल्लीराजहरा,,दल्लीराजहरा पुलिस की सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,चार सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई कर किया गया गिरफ्तार काफी दिनों से सट्टा खाईवाल और खिलाने का कार्य कर रहे थे, मुखबिर की सूचना काम आई और सटोरिये हुए गिरफ्तार,,सट्टा पट्टी सहित कुल 12630 नगदी रकम जब्त किया गया जिला पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा मे दिनांक 19 मार्च को थाना राजहरा एवं सायबर सेल बालोद स्टाफ के द्वारा टाउन दल्लीराजहरा में अवैध सट्टा पट्टी लिखने 04 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही किया गया जिसमें-
01. आरोपी टिकेश कुमार साहू पिता भेज कुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 महुआ झाड के पास राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार महुआ झाड़ के पास में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग लाईनवार सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 2220 रूप्ये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया,,,
02. आरोपी देवदास रेडडी पिता कृष्णा रेड्डी उम्र 44 वर्ष साकिन 256 चौक वार्ड क्रमांक 05 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक नारद पान ठेला के पास राजहरा में अवैध रूप से सटूट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 1250 रूप्ये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।
03. आरोपी खिलावन दास पिता गोपाल दास उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल गांधी मुर्ति के पास गांधी चौक राजहरा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग लाईनदार सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 8000 रुपये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।
04. आरोपी राहुल कुमार साहू पिता रामू राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 20 चंडी मंदिर के पास राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 नारद पान ठेला के पास राजहरा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग लाईनदार सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 1160 रूप्ये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
