दीपक मित्तल दल्लीराजहरा बालोद

दल्लीराजहरा, पूर्व में कोविड अस्पताल के रूप में संचालित अस्पताल को अब 50 बिस्तर शासकीय अस्पताल का रूप देते हुए बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और भाजपा नेताओं ने वर्चुअल उद्घाटन किया,दल्ली राजहरा में 50 बिस्तर अस्पताल का हुआ उद्घाटन,दल्ली राजहरा की बहु प्रतीक्षित मांग में से एक राजहरा में शासकीय 50 बिस्तर अस्पताल खुले छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही शासन ने 50 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति के बाद अस्थाई रूप से 50 बिस्तर अस्पताल चालू किया गया जिसका आज उद्घाटन जिला अध्यक्ष पवन साहू एवं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया,,
राजहरा नगर में 50 बिस्तर अस्पताल खुलें और श्रमिकों की नगरी राजहरा में जनमानस को इसका लाभ मिले एवं राजहरा में 50 बिस्तर अस्पताल खुलें ,जनप्रतिनिधियों ने बीएसपी प्रबंधन से बातचीत कर बीएसपी के 03 नंबर स्कूल और वहां की् रिक्त भूमि को 50 बिस्तर अस्पताल के लिए शासन को हस्तांतरित भी करवाया था,
आज छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड के समय जो अस्पताल कोविड मरीजों के लिए बनाया था आज उसी अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाकर 50 बिस्तर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया गया है। और आने वाले समय में बीएसपी द्वारा हस्तांतरित,03 में स्कूल मैदान में बालोद की तर्ज पर 100 बिस्तर अस्पताल भवन बनाया जायेगा और इस अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती के लिए पद स्वीकृत किए जा चुकें है और बहुत जल्द ही यह 50 बिस्तर अस्पताल 03 नंबर स्कूल मैदान में 100 बिस्तर अस्पताल के रूप में दल्ली राजहरा नगरवासियों को मिलेगा, अभी वर्तमान में 02 डाक्टर 50 बिस्तर अस्पताल में उपलब्ध है और यहां ओपीडी सुविधा भी चालू है जिसका लाभ नगरवासी ले सकते हैं, दल्लीराजहरा भाजपा नेताओं ने कहा कि 50 बिस्तर अस्पताल भविष्य में अति शीघ्र 100 बिस्तर अस्पताल के रूप में दिखेगा और आम जनता को लाभ मिलेगा भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिख 100 अस्पताल की जाने की मांग भी किया है,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
