नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
दिनांक 27/05/2024 को थाना फरसेगढ़ की टीम द्वारा फरसेगढ़ बाजार पारा से 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य अशोक कोरसा पिता स्व. मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी पुलिस टीम की रेकी के लिये आसपास घूम रहा था। दिनांक 15/05/2024 को सोमनपल्ली के पास थाना प्रभारी के वाहन पर IED विस्फोट कर हमला करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10.00 हजार रुपए का ईनाम उद्घोषित है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।



Author: Deepak Mittal









