तोरवा पुलिस पर आरोप, महिला को अत्याचार के बाद रात तक थाने में बिठाया गया
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,तोरवा पुलिस पर एक महिला को अत्याचार करने और उसे रात तक थाने में बिठाने का आरोप लगा है। मामले के संबंध में भीम रेजिमेंट ने मंगलवार को थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। थाने में भीम रेजिमेंट के 50 से अधिक सदस्य मौजूद थे, जो पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महिला के साथ हुए अत्याचार और रात तक उसे थाने में बिठाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि 6 अप्रैल को महिला के साथ सिर्फ नौ हजार रुपये का लेन-देन करने के लिए अत्याचार किया गया। इसके बावजूद कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शाम 6 बजे के बाद किसी महिला को थाने में नहीं रखा जा सकता, पुलिस ने उसे रात तक थाने में बिठाया। साथ ही, पुलिस ने थाने की सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दी है।
अकेले जाने की जिद में थी नीलम,,,
थाने में 6 अप्रैल को दोनों युवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने नीलम बंजारे को थाने ले आई थी। अपराध दर्ज करने से पहले, महिला आरक्षक के साथ जाकर उसे दस्तावेज लाने का कहा गया, लेकिन वह अकेले जाने की जिद में थी। रात सवा 8 बजे, दोनों युवक थाने से चले गए, लेकिन नीलम ने दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए और रात तक थाने में बैठी रही। 8 अप्रैल को, आकाश और सूरज की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नीलम बंजारे और प्रिंस बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक आकाश के बयान के अनुसार,,
*जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर*
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
