तीरथ देवी साहू बोदल (गुण्डरदेही ब्लाक) महिला सरपंच की कार्यप्रणाली से क्षेत्र में आक्रोश,,,
ग्रामीणों ने ठाना,अब हटाना, 4.5 वर्ष बीत गए चार बड़े कार्य नहीं हुए, बोदल की पहचान हुई विनाश के रूप में,,
स्वपना माधवानी , नवभारत टाइम्स 24 x7.in गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

गुण्डरदेही,, किसी भी गांव की पहचान गांव के विकास से किया जाता है, शहर की पहचान शहर के विकास से किया जाता है, परंतु गुण्डरदेही ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोदल की पहचान विनाश कार्यों के नाम से होने लगी है और स्थिति यह है कि पिछले 4.5 सालों से महिला सरपंच ने अपने ही पंचों का विश्वास नहीं जीत पाई है और अभी यह स्थिति है की शासकीय कमियों और पंचों ने ठाना , महिला सरपंच को हटाना ,महिला सरपंच की कार्यप्रणाली से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ,आगामी दिनों में ग्राम पंचायत बोदल के सैकड़ो ग्रामवासी सहित पंच लोग जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर बड़ी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर सकते हैं इस तरह के संकेत नवभारत टाइम्स 24x 7.in को मिले हैं,,
यह संकेत ही काफी हो सकता है कि आगामी दिनों में आचार संहिता के बाद पहली गाज बोदल महिला सरपंच के ऊपर ही गिर सकती है, बोदल के ग्रामीणों के अनुसार जब से महिला सरपंच ने पदभार संभाला है तब से अब तक एक भी बड़े विकास कार्य नहीं हुए हैं,
विकास ग्राम पंचायत क्षेत्र का तो नहीं हुआ परंतु महिला सरपंच एवं उनके निवास का अवश्य हुआ है इस तरह का आरोप ग्राम पंचायत बोदल क्षेत्र के लोग लगा रहे हैं,,,
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना पूरे भारत देश में महत्वपूर्ण है और इस महत्वपूर्ण योजना का कार्य ग्राम पंचायत बोदल में तालाब खनन का कार्य चल रहा है पिछले 15 दिनों से एक बार भी महिला सरपंच ने झांक कर नहीं देखा इस बात की पुष्टि ग्राम पंचायत सचिव राम साय साहू के अलावा दर्जनों पंचों ने किया,
सरपंच श्रीमती तीरथ देवी साहू की असंतोष और विभिन्न गुणवत्ताहीन कार्य प्रणाली को लेकर ग्राम बोदल में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,,
मजदूरों ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत कार्य किए गए दस्तावेजों में सरपंच तीरथ देवी साहू हस्ताक्षर भी नहीं करती है जिसकी वजह से मजदूरों का भुगतान भी अटक जाता है या सरपंच अटकना चाहती है इस तरह का माहौल बना हुआ है,,
उप सरपंच तुवन लाल साहू ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2022- 2023 में महिला सरपंच के दबाव में मेट के द्वारा महिला सरपंच के पति शिवप्रसाद साहू का रोजगार गारंटी के तहत 140 से अधिक दिन का हाज़िरी मनरेगा कार्य में अंकित किया गया है दर्ज किया गया है ,,
और किसी भी मनरेगा कार्य की जानकारी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपसरपंच पंचो के अलावा मजदूरों को भी नहीं दिया जाता जिसकी वजह से काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है,,
ग्राम पंचायत बोदल के ही ग्रामीणों के अनुसार 15 वें वित्त की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा हैं सरपंच श्रीमती तीरथ देवी साहू के द्वारा बिना पंचायत प्रस्ताव तथा बिना पंच की सहमति से पंचायत कार्य स्वयं सरपंच के द्वारा किया जा रहा है,,000
जब नवभारत टाइम्स 24 x7.in गुण्डरदेही को बोदल की असंतोष कर प्रणाली के संबंध में जानकारी मिली तो पूरी टीम बोदल की धरातल पर पहुंचे और कार्यों का अवलोकन करने पर स्पष्ट झलका की महिला सरपंच के आक्रोश के चलते और मनमानी के चलते बोदल क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त है विकास कार्य नहीं के बराबर हुए हैं परंतु विकास के नाम पर विनाश अवश्य हुए हैं,, अब देखना यह है की उपसरपंच दर्जनों पंचों और सैकड़ो ग्राम वासियों के आगे महिला सरपंच किस तरीके से कार्य करती है अगले अंक में संपूर्ण जानकारी के साथ पाठकों के समक्ष नवभारत टाइम्स 24 x7.in गुण्डरदेही पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे,,,
क्या कहती है महिला सरपंच,,
गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बोदल की महिला सरपंच तीरथ देवी साहू ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आप निराधार हैं ,वे शासन के नियमानुसार कार्य कर रही हैं क्योंकि विकास कार्य हो रहा है इसलिए लोग आलोचना कर रहे हैं उन्होंने सभी आरोप को एक सीधे से नकार दिया,,000
स्वपना माधवानी , नवभारत टाइम्स 24 x7.in गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

Author: Deepak Mittal
