तपती गर्मी में गहराया जल संकट, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे जंगली जानवर,,भालू पानी की तलाश में पहुंच कांकेर शहर की ओर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी

तपती गर्मी में गहराया जल संकट, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे जंगली जानवर,,भालू पानी की तलाश में पहुंच कांकेर शहर की ओर

 

कांकेर । भीषण गर्मी से इंसानों के साथ-साथ वन्य जीव भी हलाकान नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांकेर गाड़िया पहाड़ पर स्थित तलाब पर भालु द्वारा प्यास बुझाने की वीडियो सामने आई है। तापमान बढ़ने के साथ ही वन क्षेत्रों में रहने वाले जंगली जानवरों और पशु पक्षियों का गर्मी से बुरा हाल है। जंगलों में बने तालाब सूखने की कगार पर हैं, जिससे पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं।

भीषण गर्मी के तल्ख तेवर और आग उगलते आसमान के बीच जहां आम जनजीवन तबाह हो गया है। वहीं वन्य प्राणियों की बेचैनी बढ़ गई हैं ।भू-जलस्तर नीचे खिसकने से आहर नहर और तालाब सूख गए हैं। पानी के अभाव में पशु-पक्षियों को इधर-उधर भटकना लचारी बन गई है।,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment