जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7.in ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर,,विकास खंड तखतपुर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जन समुदाय के अपनेपन को बढ़ावा देने के लिए

न्योता भोजन’ कार्यक्रम लागू किया है। इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मेडपार बाजार के शासकीय प्राथमिक शाला में गत दिनों न्योता भोज कराया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला मेडपार बाजार में ही बतौर प्रधान पाठक कार्यरत रश्मि सिंह पवार ने सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कर कक्षा पांचवीं के बच्चों की विदाई के साथ सभी बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन रखा गया। भोज में मीनू अनुसार दाल, चावल, सब्जी, पापड़, आचार प्रति दिवस परोसा जाता है इसमें पुडी, हलवा, केला अंगुर आदि परोसा गया। न्योता भोज कार्यक्रम में अथिति के रूप में संकुल समन्वयक कुरेली जी पी उपाध्याय , संकुल समन्वयक लाखासर शिव ध्रुव के साथ माध्य शाला कुरेली के विज्ञान शिक्षक गौरीशंकर कौशिक उपस्थित रहे।
प्रधान पाठक रश्मि सिंह पवार ने बताया कि इसका उद्देश्य अपनेपन की भावना का विकास करना है। साथ ही भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि कर, जनभागी दारी को बढ़ावा देना है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से न्योता भोजन दे सकता है। इसलिए आज जय बगदाई महिला स्व सहायता समूह एवं प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मेडपार बाजार ने मिलकर आज के न्योता भोजन का आयोजन किया।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेडपार बाजार के ए पी एस पवार, होनहार वैष्णव, महेन्द्र सिंह सिगरौल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक अनिल जयसवाल के साथ ग्राम मेडपार बाजार के जन समुदाय, रसोईया उपस्थित थी,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक
