नवभारत टाइम्स 24×7.in ब्लॉक प्रमुख संवाददाता
भैयाथान, लोकतंत्र के महापौर में आज सूरजपुर जिले के सभी स्थान पर झमाझम बारिश होने से मतदान हुआ प्रभावित
आज लोकतंत्र का पर्व का तीसरे चरण का चुनाव छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा आज जैसे ही प्रारंभ से 7:00 के बाद मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ वैसे लग रहा था कि आज चुनाव को प्रतिशत धूप की वजह से गिरेगा किंतु 1:00 बजे से गरज के साथ झमाझम बारिश होने के कारण भी चुनाव प्रभावित हुआ लोग धूप में भी अपने घरों से निकलकर मदन केंद्र पहुंच रहे थे किंतु बारिश होने की वजह से मतदान केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं अब देखना यह है कि यह मौसम कब तक बादल के साथ झमाझम बारिश होती है और कितने प्रतिशत मतदान हो सकती है







Author: Deepak Mittal









