ज्योति सिंह के नेतृत्व में शिवसेना छत्तीसगढ़ महिला सेना ने 58 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से साथ मनाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ज्योति सिंह के नेतृत्व में शिवसेना छत्तीसगढ़ महिला सेना ने 58 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से साथ मनाया

दीपक मित्तल रायपुर छत्तीसगढ़

 

रायपुर,, ज्योति सिंह छत्तीसगढ़ महिला शिवसेना लगातार पूरे प्रदेश में सकारात्मक कार्य कर रही है जिसके वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला शिवसेना अग्रणी होने लगी है 58 स्थापना दिवस में विभिन्न स्थलों में शरबत फल एवं अन्य सामग्री आम जनों को वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया,,

छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी के महोबा बाजार चौक पर शिवसेना का 58वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवसेना महिला सेना ने प्रसाद वितरण एवं रुआबाजा और फल वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल पार्टी के स्थापना दिवस को मनाना था, बल्कि इसके संस्थापक बाला साहब ठाकरे को याद करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करना भी था।
कार्यक्रम में शिवसेना महिला सेना की प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा, “बाला साहब ठाकरे जी ने जिस प्रकार से समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया, हम भी उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे शिवसेना पार्टी को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।
महिला प्रदेश महासचिव कोमल तिवारी ने कहा, “यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाला साहब ठाकरे जी ने हमें जो सिखाया, हम उसे आगे बढ़ाते रहेंगे और छत्तीसगढ़ में शिवसेना को और अधिक मजबूती देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाते हैं और हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने समाज के लिए और अधिक अच्छे कार्य करें।
इस कार्यक्रम में महिला प्रदेश सचिव संत उईके, अहिल्या यादव, निर्मला साहू, महिला जिलाध्यक्ष रुखसार खान, महिला जिला सचिव प्रीति राउत, राव, महानगर उपाध्यक्ष कीर्ति यादव, महानगर सचिव मोहिनी साहू, जन्नत खान, किरण साहू, जानकी बाघमार, उतरा बाघमार, सुमित्रा ढिबार सहित सैकड़ों महिला शिवसैनिक उपस्थित रहीं।
महिला जिलाध्यक्ष रुखसार खान ने अपने भाषण में कहा, “बाला साहब ठाकरे ने हमें सिखाया कि हमें अपने समाज की सेवा करनी चाहिए। हम इस संकल्प के साथ यहां एकत्रित हुए हैं कि छत्तीसगढ़ में शिवसेना को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।”
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने प्रसाद वितरण किया और बच्चों में फल बांटे। रुआबाजा की धुन पर महिलाओं ने नृत्य किया और सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर इस आयोजन का आनंद लिया।
इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष प्रीति राउत ने कहा, “इस तरह के आयोजन हमारे समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। हम सभी को मिलकर शिवसेना के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है और छत्तीसगढ़ में एक मजबूत संगठन का निर्माण करना है।”
महानगर सचिव मोहिनी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा, “हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं और समाज के लिए कार्य करें। हमें गर्व है कि हम शिवसेना के साथ जुड़े हुए हैं और हमें इस संगठन को और मजबूत करना है।”
महिला प्रदेश सचिव निर्मला साहू ने इस अवसर पर कहा, “हम सभी महिलाएं एकजुट होकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी। हमें गर्व है कि हम बाला साहब ठाकरे के आदर्शों को अपनाते हुए अपने समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।”
महिला प्रदेश सचिव संत उईके ने कहा, “शिवसेना एक विचारधारा है, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। हम सभी इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि शिवसेना का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी व्यापक है और पार्टी की नीतियों और आदर्शों को आगे बढ़ाने में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस प्रकार के आयोजन पार्टी के लिए ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं और समाज के हर वर्ग को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
शिवसेना छत्तीसगढ़ महिला सेना का यह आयोजन एक संदेश था कि पार्टी न केवल अपने स्थापना दिवस को मनाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। महिला सेना की यह पहल निश्चित रूप से पार्टी को राज्य में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।इस कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रदेश अध्यक ज्योति सिंह, महिला प्रदेश महासचिव कोमल तिवारी महिला प्रदेश सचिव संत उईके , महिला प्रदेश सचिव अहिल्या यादव ,महिला प्रदेश सचिव निर्मला साहू, महिला जिलाध्यक्ष रुखसार खान, महिला जिला सचिव प्रीति राउत, महिला जिला सचिव राव  महानगर उपाध्यक्ष कीर्ति यादव महानगर सचिव मोहिनी साहू, जन्नत खान महिला सेना, किरण साहू महिला सेना जानकी बाघमार, उतरा बाघमार, सुमित्रा ढिबार, एवं सैकड़ों महिला शिवसैनिक उपस्थित रहे,0000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment