जोन स्तरीय 51 वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विभिन्न विधाओं में विद्यार्थी राज्य स्तर के लिए हुए चयन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

घरघोड़ा/रायगढ़

अम्बिका सोनवानी‌‌‌

                 मो.7223040303 

 

 

 

         

अम्बिका सोनवानी

 घरघोड़ा – शासकीय हाई स्कूल चांदमारी में आज दिनांक 11मार्च 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ बी.बाखला सहायक संचालक शिक्षा के के स्वर्णकार के निर्देशन में 51 वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का जोन स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन । जिसमें रायगढ़ जिला और सारंगढ़ जिला के विभिन्न स्कूलों से जिला स्तर से चयनित हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक शिक्षा के के स्वर्णकार विशिष्ट अतिथि संजय पंडा प्राचार्य सेजेस घरघोड़ा कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल की नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विभिन्न विधाओं का आकलन करने के लिए निर्णायक टीम का गठन किया गया। जिसमें , डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी , बीर सिंह, श्यामा पटेल, चंद्र कुमार पटेल, इरियल टोप्पो, लक्ष्मी गोंड, प्रकाश पंडा ने निर्णायक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य स्तर के लिए विभिन्न स्कूलों के मॉडल किए गए चयन, शासकीय कन्या सारंगढ़, सेजेस कोतरा , हायर सेकेंडरी स्कूल हरदी, हायर सेकेंडरी स्कूल गेरवानी, सेजेस घरघोड़ा, सेजेस सारंगढ़, हाई स्कूल चंदमारी, विज्ञान नाटिका में शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, विज्ञान सेमिनार में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ प्रश्न मंच में सेजेस घरघोड़ा कन्या शाला सारंगढ़,के विद्यार्थियों का हुआ चयन। टीएलएम में शिक्षक मुकेश मेहेर माध्यमिक शाला चांदमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी एवम् आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड मास्टर प्रेमलता चंदेल ,नंदकुमार पटेल, भरतलाल नामदेव, पुनीराम चौहान, सरोज वाला मिश्रा, कपूर कांति भगत एवम् पूरे मिडिल एवम् हाई स्कूल चांदमारी के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *