नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
बीजापुर जिले की प्रमुख खबरें
जिले में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का दिखा सकारात्मक परिणाम,,,
कर्यालय कलेक्टर के विभिन्न कक्षों का नामकरण हेतु सुझाव 6 मई 2024 तक आमंत्रित
बीजापुर 29 अप्रैल 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन पर जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान जिले महिला एवं बाल विकास विभाग ने नागरिकों से अपील की गई है कि जिले में बाल विवाह कराए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई, परियोजना अधिकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग तथा थाना चौकी प्रभारी, आपातकालीन नम्बर 112 पर सूचना देकर बाल विवाह की रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान करें। जिले में कुटरू क्षेत्र से एक किशोरी बालिका को मॉ-बाप के द्वारा जबरदस्ती शादी कराये जाने की सूचना विभाग को दी गई इस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सखी वन स्टॉप सेंटर पर बालिका को आश्रय देखकर बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और बालिका के सर्वोत्महित को ध्यान में रखकर बालिका को आगे की शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया है। वर्तमान में बालिका आगे की पढ़ाई जारी रखना चाह रही है। इस पर बालिका के परिजन को बालक कल्याण समिति में बुलाया गया है।
बाल विवाह को रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों को कम उम्र में बच्चों की शादी करने से रोकने अपील करता है। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर विभाग संबंधितों के खिलाफ जेल एवं जुर्माना जैसी कार्यवाही कर सकता है। वर्तमान में अक्षय तृतीया पर होने वाले ऐसे समस्त विवाहों पर नजर रखें एवं सजग रहें, जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में अपना योगदान दे।,,0000
कार्यालय कलेक्टर के विभिन्न कक्षों का नामकरण हेतु सुझाव 6 मई 2024 तक आमंत्रित
बीजापुर 29 अप्रैल 2024- जिला कार्यालय में स्थित सभाकक्ष क्रमांक 01 एवं 02 प्रतिक्षा कक्ष तथा विडियो कांफ्रेस कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 का नामकरण करना प्रस्तावित है जिसके लिए जिले के आम नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों से नामकरण हेतु सुझाव 6 मई 2024 तक आमंत्रित किया गया है। नामकरण के सुझाव जिले के भौगोलिक संरचना, प्रेरणादायक शब्द हो सकता है। प्रस्तावित नाम को समिति के समक्ष रखा जाएगा जिस नाम का चयन होगा उसे भेजने वाले आम नागरिक अथवा अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। नामकरण से संबंधित अपना सुझाव कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रथम तल जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक सी-8 में कार्यालयीन समय तक दिया जा सकता है।,,000




जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal










