*फाइनल मैच मे राजनांदगाव को हराकर जीता खिताब कबड्डी का ख़िताब*
मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरो राजनांदगाव
*राजनांदगाँव :जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2023-24 दिनाँक 23 एवं 24 जनवरी 2024 को डोंगरगाँव विकास खंड के ग्राम बड़गाँव चारभांठा में संपन्न हुआ, जिसमें छुरिया विकासखंड से पीएम श्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुटूम्ब की बालिका कबड्डी टीम ने कबड्डी में अपना दबदबा कायम रखते हुए संकुल, जोन, विकासखंड और जिला स्तरीय बालिका कबड्डी का फ़ाइनल खिताब जीतकर बेटी दिवस पर बेटियों ने बढ़ाया मान ।*
*जिले में छुरिया विकासखंड से बालिका कबड्डी फ़ाइनल का खिताब जीतने के लिए छुरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रशांत चिर्वतकर सर जी , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल ठाकुर सर जी , श्रीमती भावना यदु मैडम जी, बीआरसी श्री पी. डी.साहू सर जी, संकुल प्राचार्य श्री प्रदीप वर्मा सर जी, संकुल समन्वयक श्री मूलचंद साहू सर जी, जोन प्रभारी श्री विष्णु राम यादव सर जी, खेल प्रभारी श्री राजेश नेताम जी, श्री गिरधारी सहारे सर जी,बालिका खेल प्रभारी श्री मनोज रावटे सर जी, पी एम श्री स्कूल मोरकुटूम्ब के प्रधान पाठक श्री जिवराखन उइके सर जी, सहायक शिक्षक श्री जनक दास साहू, श्रीमती
निर्मला साहू जी, राजकुमार सिंह सर जी, उच्च प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक श्री हुमन चंद्रवंशी सर जी, शिक्षक श्री संदीप पांडे सर जी, श्री नेताम सर जी, चतुर्वेदी सर जी, चंद्रवंशी सर जी, श्री हेमलाल सहारे सर जी, श्री हुमन पिस्दा सर जी, श्री दिलीप कोमरे सर जी, श्री चेतन साहू सर जी, श्री तिलक खांडे सर जी,कोच श्री भूषण साहू जी,युगेश दास वैष्णव जी , माधुरी मानिकपुरी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री धनवा पड़ोती जी, श्री चैन सिंह शोरी जी, श्री सुरेश शोरी जी, श्री मयाराम साहू जी, श्री ज्ञानसिंग ठाकुर जी, श्री जय सिंग सोरी जी , श्रीमती मिथलेश्वरी साहू, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, श्रीमती बिशाखा बाई साहू सहित समस्त सदस्यगण, समस्त ग्रामवासियो ने तथा विकासखंड,जोन और संकुल के खेलकूद कार्यक्रम में सहभागी रहे समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं ने पी एम स्कूल मोरकुटूम्ब की बेटियों और शिक्षको को शानदार जीत पर बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।*
