कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज समाज कल्याण विभाग और संगी मितान सेवा संस्थान द्वारा घुमंतु भिक्षकों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रायपुर रेलवे स्टेशन में तीन भिक्षकों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें भिक्षुक पुनर्वास केंद्र मोवा में पुनर्वासित किया गया। रेसक्यू अभियान के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री नदीम काजी, उप पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, संगी मितान सेवा संस्थान भिक्षुक पुनर्वास केंद्र मोवा की ममता शर्मा मौजूद रही।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
