अम्बिका सोनवानी,,घरघोड़ा,
घरघोड़ा नगर में अम्बेडकर जयंती पर जय भीम के नारों की गुंज की रही धूम
घरघोड़ा – नगर घरघोड़ा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई विशेष रूप से नगर के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेत राम पैंकरा के द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया गया एवं पूजा पाठ करके संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ जय भीम के नारे लगाते हुए रैली अंबेडकर चौक से निकल कर कारगिल चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची और पुनः इस मार्ग से होते हुए वापस आया जिसमें भारी संख्या लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर उमेश लहरे गंगाधर लहरे एम आर ज्वाला अम्बिका सोनवानी सुनिल जोल्हे अमृतलाल खांडे भरत बंसे गोविंद जोल्हे राजू डोंडे पिंगल बघेल राधे टंडन गुलाब भास्कर डा. भानु प्रताप कुर्रे एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,,0000
अंबिका सोनवानी घरघोडा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
