घरघोड़ा/रायगढ़
अम्बिका सोनवानी
मो.7223040303
घरघोड़ा – होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना घरघोड़ा परिसर में तहसीलदार घरघोड़ा श्री मनोज गुप्ता एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा श्री अमित तिवारी ने ली शांति समिति की

बैठक ली जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ घरघोड़ा के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गढ़ उपस्थित रहे तहसीलदार व थाना प्रभारी ने वर्तमान में आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने कहा गया । अधिकारियों ने होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे सीख लेते हुए किसी प्रकार का कहीं कोई बवाल ना हो इसका ध्यान रखना होगा ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, जिन गांवों में होलिका दहन होनी है उन्हें चिन्हित किया गया है नागरिको से अपील है कि उसी स्थान पर होलिका दहन करें, अगर किसी को कोई असुविधा है तो तत्काल बताएं उसका निराकरण किया जावेगा । हुडदंगियों पर पुलिस नजर रखेगी और उन पर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा । थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन मुखौटे पूरी तरह से प्रतिबंध है अतः कोई भी प्रदर्शन करता है तो उसे पर एक्शन लिया जाएगा
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
