गुरू हमें सत्य मार्ग पर चलने की सीख देते हैं – बालेश्वर साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्गेश राठौर नवभारत टाईम्स प्रमुख जांजगीर चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पोड़ीराछा में सत्य निजनाम बोध संस्थान पोड़ीराछा द्वारा आयोजित वार्षिक सत्य निजनाम सत्संग सम्मेलन में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू शामिल हुए। इस दौरान उनके विशेष रूप से जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप, कसडोल विधायक संदीप साहू उपस्थित थे। विधायक बालेश्वर सर्वप्रथम सत्य निज नाम संस्था के संस्थापक बाबा कबड्डी दास का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री साहू ने कहा कि गुरू हमें सत्य मार्ग पर चलने की सीख देते है। हमें सही रास्ता बताते हैं तथा अंधेरे को दूर भगाकर प्रकाश का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने पूरे अंचल में समाज को जागृत करने का संकल्प लिया है। संस्था के संस्थापक गुरूजन कबड्डी दास महाराज एवं माताजी की अगुवाई में समाज में जनजागरण का शंखनाद हुआ है। समाज में समता, ममता व समरस्ता हो इसके साथ ही सम्पूर्ण समाज नशे से मुक्त हो इस के लिए गुरूजी की अगुवाई में इस संस्था ने अभिनव कार्य किया है। इस अवसर विधायक के साथ भोला साहू, मनहरण साहू, जयनंद साहू, चंदन साहू, निखिल राठौर, दौलत साहू, रामचरण साहू एवं समाज के सम्माननीय गुरुदेव एवं गुरुमाता के साथ-साथ सम्मेलन में सन्त समाज के प्रबुद्धजन हजारो की संख्या में उपस्थित रहे,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment