गुण्डरदेही बस स्टैंड समीप शेष माता मंदिर की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही
पर मंदिर के सामने मत्स्य विभाग का अस्थाई कार्यालय बना रोड़ा,,
दूसरी जगह स्थापित करने की मांग सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही और तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख
गुण्डरदेही,,गुण्डरदेही बस स्टैंड समीप शेष माता मंदिर की ख्याति बढ़ती जा रही है,पर मंदिर के सामने मत्स्य विभाग का अस्थाई कार्यालय बना रोड़ा बना हुआ है,दूसरी जगह स्थापित करने की मांग सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया, शेष माता मंदिर में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है लोगों की मनोकामना पूर्ण हो तो जा रही है बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा बाहर राज्यों से पहुंच रहे हैं और यह एक आस्था का केंद्र बन चुका है, श्रद्धालुओ की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में सभा हाल, भंडारा के लिए अति आवश्यकता हो गई है,,मंदिर के ठीक सामने मत्स्य विभाग का अस्थाई कार्यालय है जिसे नगर पंचायत गुण्डरदेही क्षेत्र के दूसरे स्थान में स्थानांतरित कर उक्त स्थल में मंदिर का सभागार बनाया जा सकता है जिसमें श्रद्धालु अपनी मनोकामना कर पूजा पाठ कर सकते हैं,,
मंदिर के सामने जगह कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि माता रानी की कृपा से सभी श्रद्धालुओ और आम लोगों की मनोकामना पूर्ण हो रही है परंतु जिस तेजी के साथ आम जनों की संख्या बढ़ रही है वैसी स्थिति में अब एक बड़ा सभागार अति आवश्यक हो चुका है सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग किया है कि मंदिर के सामने की जगह को खाली करा कर एक सभा हाल का निर्माण किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को माता रानी के मंदिर का लाभ मिल सके,,,,
मत्स्य विभाग का बाउंड्री वॉल और कार्यालय बना पूजा पाठ में बाधक,,,शेष माता रानी मंदिर के सामने मत्स्य विभाग का बाउंड्री वॉल और उनके कार्यालय पूजा पाठ में बाधा बन रहा है सैकड़ो बार शिकायत किए जाने के बावजूद स्थानीय और जिला प्रशासन कुछ कहने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है और यह आक्रोश आगामी दिनों में उग्र रूप ले सकता है,,
भंडारा एवं धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम के लिए सभागार या रंगमंच आवश्यक,,,
गुंडरदेही शेष माता रानी मंदिर में लगातार धर्मालुओं ,श्रद्धालुओं आम जनों की बड़ी संख्या में आने की वजह से अब सभागार, रंगमंच, भंडारा हाल की आवश्यकता हो गई है,,
बदबू गंदगी की वजह से श्रद्धालुओ सहित आम जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा,,,
मछली पालन विभाग होने की वजह से बदबू और गंदगी का सामना भी करना पड़ रहा है आम जनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है,
क्या कहते हैं अधिकारी और जनप्रतिनिधि,,
गुण्डरदेही के भाजपा व कांग्रेस के जन प्रतिनिधि कहते हैं कि हर हाल में शेष माता रानी के मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की वजह से भंडारा के लिए सभागार होना आवश्यक है जिला एवं स्थानीय प्रशासन को ध्यान संज्ञान में लेकर सभागार निर्माण करना चाहिए,,000
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही और तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
