गुण्डरदेही क्षेत्र के कलंगपुर से लगे जोगीमठ मंदिर में मेला का आयोजन किया गया,,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

,,

 

 

स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख 

 

स्वपना माधवानी गुरुर गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

गुण्डरदेही,,आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी नृत्य करते हुए जोगी मठ मंदिर क्षेत्र में धार्मिक माहौल के साथ-साथ मेला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही आदिवासी समाज के लोगों ने प्राचीन परंपरा के अनुरूप शानदार बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया उपस्थित जनों की तालियां बटोरी,गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कलंगपुर से लगे जोगीमठ मंदिर में मेला का भव्य आयोजन किया गया है इस आयोजन में क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीण साक्षी के रूप में उपस्थित हुए श्रद्धालु लोग भाव भक्ति के साथ जोगीमठ मेला में प्रातः भोरकाल 4:00 बजे से जल स्नान कर मंदिर में पहुंच कर मनोकामना पूर्ण करते हुए श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना किये,,,

 

दोपहर से ही धार्मिक माहौल के चलते भव्य मेला में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने धार्मिक माहौल का मनोरंजन किया आनंद लिया, 

 श्रद्धालु जन जोगी मठ कमेटी के सहयोग के साथ मैनचेस्टत कार्यक्रम रखा गया था जिसका आनंद उठाते हुए आसपास क्षेत्र के ग्रामीण लोगों ने आनंद लिया ,,

तत्पश्चात आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी नृत्य करते हुए जोगी मठ मंदिर में जाकर नृत्य करते हुए पूजा अर्चना कर पुनः मंदिर से नृत्य करते हुए अपने सामाजिक भावनाओं के साथ आदिवासी समाज के मंदिर में जाकर नृत्य के साथ कर्तव्य करते हुए शानदार प्रस्तुति दी,,

 

अध्यक्ष रूप राम मंडावी भटगांव एवं उपाध्यक्ष कामता सलाम पेंद्री सचिन घनश्याम शेरी खलारी एवं समस्त आदिवासी पर क्षेत्रीय समाज के सदस्य उपस्थित रहकर जोगी मठ स्थान में बूढ़ा देव की पूजा अर्चना कर भाव भक्ति के साथ महाशिवरात्रि के कार्यक्रम को संपन्न किया गया,,

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *