गांव-गांव के विकास से नए राष्ट्र का निर्माण होगा: कृषि मंत्री
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर: रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर बिल्हा मंडी प्रांगण में आयोजित आदिवासी समाज के कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने 18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष आदिवासी गोंड समाज बिलासपुर महेश ध्रुव, शिव नारायण चेचाम, वीरेंद्र मरावी, डॉ. जेआर जगत, कमल मरावी और आदिवासी समाज के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रमुख विकास कार्य:
उद्यानिकी महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र हथनी: 15 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण।
उप मंडी प्रांगण बिल्हा में कव्हर्ड शेड निर्माण: 78 लाख रुपये।
उप मंडी प्रांगण विश्राम गृह निर्माण: 80 लाख रुपये।
किसान कुटीर का लोकार्पण: विभिन्न सेवा सहकारी संस्थाओं में निर्मित।
बिल्हा विधानसभा में बड़े-बड़े विकास कार्य स्वीकृत हो रहे:
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, “रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान ने भारत के इतिहास में एक अमिट स्थान प्राप्त किया है। उनके बलिदान दिवस पर हमें उनके साहस और त्याग को स्मरण करने का अवसर मिलता है।” उन्होंने विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “बिल्हा विधानसभा में बड़े-बड़े विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं, जिनमें महाविद्यालय, अस्पताल, सड़कों और भवनों का निर्माण शामिल है। भाजपा सरकार के शासन में गांव-गांव और शहरों में विकास हो रहा है।”
हमारी सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध: धरमलाल कौशिक:
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश के प्रत्येक परिवार को बिजली, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इसमें राशि की कोई कमी नहीं होगी।” उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सभी को पेड़ लगाने और उन्हें सहेजने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विकास कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार के कार्यों को समर्थन देने की बात कही।
