ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

गर्मी के बढ़ते ही दल्लीराजहरा के बाजार में हरी सब्जियों की मांग बढ़ी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

दीपक मित्तल रायपुर, छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा, दल्ली राजहरा शहर में हरी सब्जियों के दर आसमान पर हैं आगामी दो दिनों बाद होली का पर्व है रंग पंचमी के साथ ही गर्मी ने अपना कड़ा रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिससे आमजन परेशान होने लगे हैं हालांकि 2 दिन पूर्व झमाझम बारिश से शहर का मौसम बदल गया था परंतु गुरुवार और शुक्रवार के दिन तापमान अधिक होने की वजह से आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वही हरी सब्जियों के डर भी बढ़ गए हैं मार्च महीने अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी के बढ़ते ही दल्लीराजहरा के चिल्हर बाजार में हरी सब्जियों की मांग भी बढ़ गई है। बैंगन, करेला व ककड़ी की विशेष मांग है। न्यू मार्केट सब्जी बाजार में चिल्हर बाजार में 30 से 50 रुपये प्रतिकिलो भाव बिक रहा है। वहीं टमाटर का रेट 20 रुपये किलो है। साफ कहें तो अभी सब्जियों का दाम कम है। शुक्रवार की सुबह बाजार में आलू, प्याज, टमाटर, लौकी, मूली, बैंगन, पत्ता गोभी व हरे मटर, परवल, भिंडी, करेला, ककड़ी, बरबट्टी, खीरा, गाजर व मूली सबसे अधिक बिकने पहुंची।
हालांकि ज्यादातर ग्राहक बैंगन,करेला व ककड़ी की मांग कर रहे थे। बैगन 30 तो वहीं करेला व ककड़ी का भाव 50 रुपये प्रतिकिलो था। इसके अलावा भाजियों को भी इस सीजन में खूब पसंद किया जा रहा है।
धनिया का रेट जहां 55 रुपये किलो था तो वहीं लाल, चेंज, बर्रे (कुसुम), पालक, चौलाई व बथुआ भाजी 20 से 35 रुपये किलो में बिक रहा था। सब्जी बाजार के सब्जी विक्रेता राजेश सोनकर का कहना है कि बाजार में खेड़हा, मशरूम, लौकी, केला, मुनगा, कटहल की भी मांग है। कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो अब छोटे कटहल की अधिक खरीदते हैं। क्योंकि यह खाने ज्यादा स्वादिष्ट बनता है। बाजार में लाल मिर्च अभी 60 से 80 रुपये किलो भाव बिक रहा है। आम, इमली व ब्रोकली की पूछपरख बाजार में कच्चे आम, इमली और ब्रोकली को लेकर भी पूछपरख हो रही है। ज्यादातर बाजार में अब यह आसानी से उपलब्ध हो चुका है।.

जानकार मानते हैं कि गर्मी के दिनों में इनका सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। ककड़ी व खीरा को गर्मी में सबसे अच्छा माना जाता है। हालांकी इसे दिन में खाना ज्यादा अच्छा है। 96 फीसद हिस्सा इसमें पानी होता है। फिलहाल दल्लीराजहरा बाजार में एक से बढ़कर एक हरी सब्जियां उपलब्ध है 00000000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment