गंगा नदी में नाव डूबी, सवार थे 17 लोग, तीन की मौत..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव में 17 लोग सवार थे। इनमें से 10 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए, लेकिन तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसमें 17 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि अब तक दस लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें अधिकतर तैरकर किनारे तक पहुंचे।

हादसे का शिकार हुए सभी लोग दक्षिनी करिमुल्ला पुर के मेघू घाट पर नाव में सवार हुए थे और ये लोग गद्दाई दियारा जा रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

नाव में सवार लोग अमदाबाद के गोला घाट से सकरी (झारखंड) में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी क्रम में नाव अनियंत्रित होकर गोलाघाट के पास पलट गई, जिसमें तीन लोग पवन कुमार (60),सुधीर मंडल (70) और एक साल के मासूम की मौत हो गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment