खो-खो और बैडमिंटन के रंग में रंगा उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खो-खो और बैडमिंटन के रंग में रंगा उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान
कोमल मरावी और ज्ञानदेवी नें अपने खेल कौशल सें जीता दर्शकों का दिल 
बिलासपुर। खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस के प्रातः कालीन चरण में खो-खो पुरूष वर्ग  का प्रथम मैच सत्यम  व मधुरम निकेतन के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने सधे हुए खेल का नजा़रा पेश किया। पहले दोनों पालियों में मैच बराबरी पर रहा l दोनों टीम को पुन: एक पाली के मैच खिलाए गए , इस रोमांचक मैच में  कोमल सिंह एवं ऋषभ निषाद के शानदार खेल की बदौलत सत्यम निकेतन को अंतत: जीत हासिल हुई।

इसी तरह दूसरा मैच  शिवम् और सुन्दरम के मध्य खेला गया जिसमें अरविन्द एवं अश्वनी कुमार  के शानदार प्रदर्शन ने सुन्दरम को जीत दिला दिया। सुन्दरम के दोनो सेट में अर्जित 18 प्वाइंट के मुकाबले शिवम् कड़ी टक्कर देते हुए 16 प्वाईंट ही अर्जित कर पायी और सुंदरम निकेतन ने फाइनल में जगह बनाने में सफलता अर्जित की।

वहीं खो-खो महिला वर्ग में प्रथम चरण में सत्यम  ने अपने प्रतिद्वंदी टीम शिवम को एक पाली और 4 अंको से परास्त कर  फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस खेल में सत्यम निकेतन की ओर से पल्लवी जाटवर, सुशीला एवम ज्ञान देवी बुडेक शानदार खेल का परिचय दिया तथा महिला वर्ग के द्वितीय मैच में मधुरम ने सुंदरम को पटकनी देते हुए फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया मधुरम की ओर से भारती ठाकुर, नीला सिदार एवं  श्रद्धा सुमन ने अपने खेल का लोहा मनवाया। अब देखना है कि फायनल में कौन किसे मात देता है और बनता है खो-खो का बादशाह।

आज खो-खो के साथ ही पुरुष वर्ग के बेडमिंटन सिंगल के मैच खेले गये, चारों निकेतन द्वारा एक -एक  मैच जितने के कारण मैच में  ड्रा की स्थिति बन गई अब पुरुष वर्ग के डबल्स के मुकाबले से ही तय होगा कि कौन-कौन सी टीम फाइनल का स्वाद चख पायेगी।
आज के खेल को सफल बनाने में व्यायाम निदेशक  सुनील राव, धनीराम यादव,अमित तिवारी, राकेश बाटवे, महेश शर्मा, सुभाष त्रिपाठी,स्वर्णिम शुक्ला, शबाना खान,अमृता मिश्रा,साजिद खान एवं खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय दिवस के आयोजन में मुख्य रूप से खेल विभूति आर बी कैवर्त सहित संस्था की प्राचार्य प्रो.मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, मनीषा वर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, डॉ. रीमा शर्मा,  प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ.रजनी यादव, डॉ. नीला चौधरी, करीम खान, डॉ.सलीम जावेद,  डॉ.विद्याभूषण शर्मा, पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. वंदना रोहिल्ला, रश्मि पाण्डेय, सोनल जैन, आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहें।

खेल के आयोजन को सफल बनाने में अराधना कुजूर, सविता केंवट, मालिनी राठिया, प्रहलाद टंडन, विनय ठाकुर, धनीराम चौहान, दीपक केरकेट्टा, जूनस केरकेट्टा, अमर श्याम, अरविंद सोनी, गजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र पाल, दीपक राय, चंद्रशेखर, अश्वनी कांत आदि प्रशिक्षर्थियों ने अपना विशेष योगदान दिया एवं महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment